National Football Player ने गलती से निगला जहर, मरने से पहले मंगवाई स्टेडियम की मिट्टी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 28, 2020 - 11:46 AM (IST)

मानसाः फुटबाल की नेशनल लेवल की खिलाड़ी की सोमवार को एक निजी अस्पताल में  मौत हो गई। मृतका की पहचान अंजलि (15) गांव जोगा निवासी के रूप में हुई है।
 
जानकारी के अनुसार वह गांव के ही सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में 10वीं की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि बेटी को 5 दिन पहले पेट में दर्द हुआ था, जिस कारण उसने गलती से कोई जहरीली दवा पी ली। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसने सोमवार को दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि अंजलि अपने खेल से बेहद प्यार थी।

कोच जसवीर सिंह बताते है कि अंजलि फुटबॉल टीम में मिडफील्डर के तौर पर खेलती थी। उसने जिला स्तर पर 4 गोल्ड मेडल, स्टेट लेवल पर 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए थे। इसके अलावा वह नेशनल भी खेल चुकी थी। यहां तक कि आखिरी समय में भी उसने अपने लिए नई जर्सी और स्टेडियम की मिट्टी भी मंगवाई। जैसे ही उसकी अंतिम इच्छा पूरी हुई तो उसने दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News