कैप्टन की जिद के कारण सिद्धू को पंजाब से बाहर भेजने की तैयारी

punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2019 - 11:56 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): नवजोत सिद्धू को दिल्ली कांग्रेस ध्यक्ष बनाने पर छिड़ी चर्चा को कैप्टन अमरेंद्र सिंह की जिद से जोड़कर देखा जा रहा है। यहां बताना उचित होगा कि कैप्टन द्वारा इस्तीफा मंजूर करने के बाद से सबकी नजरें सिद्धू के अगले सियासी कदम की तरफ  लगी हुई हैं, जिसमें पहले उनको आल इंडिया कांग्रेस में कोई पद देने की अटकलें लगाई जा रही थीं लेकिन कई दिनों तक इंतजार करने के बावजूद कोई नतीजा सामने न आने पर सिद्धू अब अमृतसर में अपने घर जाकर बैठ गए हैं। 

इसी बीच शीला दीक्षित की मौत के बाद खाली हुई दिल्ली कांग्रेस  अध्यक्ष पद की कुर्सी पर सिद्धू को बैठाने की चर्चा तेज हो गई है जिसे कैप्टन की जिद से जोड़ा जा रहा है क्योंकि कैप्टन द्वारा पहले ही दिन से सिद्धू को कांग्रेस में शामिल करने का विरोध किया गया था। इसके बाद कैप्टन ने सिद्धू को डिप्टी चीफ  मिनिस्टर नहीं बनने दिया और सरकार के कई फैसलों में उनकी मर्जी नहीं चलने दी। कैप्टन उनको पंजाब से बाहर भेजने की जिद पर अड़े हुए हैं जिसका नतीजा यह हुआ कि ऑल इंडिया कांग्रेस में पद देने के बाद अब दिल्ली कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News