दिल्ली पुलिस पर लगे लक्खा सिधाना के भाई के साथ मारपीट के आरोप, सिद्धू ने दी ये नसीहत
punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 02:33 PM (IST)

चंडीगढ़: लक्खा सिधाना की ओर से दिल्ली पुलिस पर उसके भाई की मारपीट के लगाए गए आरोपों के बाद नवजोत सिद्धू ने भी मोर्चा खोल दिया है। सिद्धू ने कहा है कि ‘यह शर्मनाक है कि दिल्ली पुलिस हमारे पंजाब के अधिकार क्षेत्र में आकर पंजाबियों पर अत्याचार कर रही है। यह पंजाब सरकार के अधिकारों का उल्लंघन है, आखिर यह किस की शह पर हो रहा है? यही बस नहीं सिद्धू ने नसीहत देते हुए कहा है कि ‘हमें ममता बैनर्जी से सबक सीखना चाहिए, जिसने पश्चिमी बंगाल के अधिकार क्षेत्र में घुसपैठ करते समय सी.बी.आई. को सलाखों के पीछे डाल दिया था। साथ ही फेसबुक पर अपलोड किए गए इस स्टेटस के आखिर में सिद्धू ने लक्खा सिधाना को हैशटैग भी किया है।
क्या है मामला
दरअसल लक्खा सिधाना ने अपने चाचा के बेटे गुरदीप सिंह पर दिल्ली पुलिस द्वारा अत्याचार करने के आरोप लगाए हैं। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने गुरदीप सिंह को पटियाला से उठाया था। तीन दिन पहले वह पटियाला गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उधर, लक्खा सिधाना ने इस मामले पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली की पुलिस पटियाला में आकर कैसे पंजाब पुलिस की जानकारी के बिना किसी को भी ऐसे गिरफ्तार कर सकती है। परिवार का आरोप है कि लक्खा सिधाना पर किसान आंदोलन में पैर पीछे खींचने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here