Video: राजनीति में फिर सक्रिय हुए सिद्धू , अमृतसर की सड़कों पर लगाए चक्कर

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 04:06 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): कैप्टन सरकार से इस्तीफा देने के बाद पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू फिर से राज्य की राजनीति में सक्रिय होते दिखाई दे रहे है। इस्तीफा मंजूर होने के 2 सप्ताह बाद सिद्धू पहली बार अपने घर से निकल लोगों के बीच पहुंचे।

PunjabKesari

कारों के काफिले के साथ उन्होंने अमृतसर की सड़कों के चक्कर लगाए और अपने ही अंदाज में लोगों के साथ मुलाकात की। लोगों और वर्करों ने उनका तहे-दिल से स्वागत किया। सिद्धू ने अपने क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट के कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान सिद्धू ने मीडिया से दूरी बनाई रखी। 
PunjabKesari
बता दें है कि पंजाब मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद नाराज़ नवजोत सिद्धू ने 15 जुलाई को पंजाब मंत्रालय में से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफ़ा देने के 5 दिन बाद ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा इसे मंजूर कर राज्यपाल को भेजा गया था, जिस पर राज्यपाल ने भी मोहर लगा दी थी। इसके बाद सिद्धू विधानसभा में से भी गायब रहे। वह पिछले कुछ समय से अपनी रिहायश में समर्थकों के साथ मीटिंग कर रहे थे और उनकी मुश्किलों को सुन रहे थे । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News