मान सरकार पर बरसे Navjot Sidhu, CM को दिया Challenge, बोले-"हिम्मत है तो..."
punjabkesari.in Monday, Sep 25, 2023 - 08:33 AM (IST)
पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित की तरफ से 50,000 करोड़ रुपए के राज्य सरकार की तरफ से लिए गए कर्जे पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह कर्ज पंजाब को बर्बाद कर देगा।
My Take On The Governor’s Questions Of Accountability To The Chief Minister @BhagwantMann https://t.co/q4tba2IfPA
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) September 24, 2023
पंजाब को रंगला की बजाए कंगाल किया
पंजाब कंगाली के रास्ते पर जा रहा है, इसका भुगतान राज्य के लोगों को करना पड़ेगा। सिद्धू ने कहा कि इससे पहले वह यही सवाल अकाली सरकार और कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार से भी पूछते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ डेढ़ साल में ही आम आदमी पार्टी ने 50,000 करोड़ रुपए का कर्ज ले लिया है, जबकि आने वाले 6 महीनों में वह 17,000 करोड़ का कर्ज और लेगी। इस तरह 2 सालों में 67,000 करोड़ का नया कर्ज हो जाएगा। उन्होंने कहा कि गवर्नर की तरफ से पूछा गया सवाल 3 करोड़ पंजाबियों की तरफ से पूछा गया सवाल है। पहले के कर्जे और अब आम आदमी पार्टी की तरफ से लिए गए कर्जे के साथ सिर्फ 36,000 करोड़ रुपए साल के ब्याज में ही चले जाएंगे। पंजाब की आर्थिक स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि राज्य केंद्र की ग्रांटें नहीं ले सकता क्योंकि राज्य के पास केंद्र की ग्रांट के साथ मैचिंग ग्रांट डालने के लिए पैसे नहीं हैं जबकि दक्षिण भारत के राज्य केंद्र की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं।
सिद्धी की मुख्यमंत्री को चुनौती
इसी बीच सिद्धू ने मुख्यमंत्री को चुनौती दी है कि अगर उनमें हिम्मत है तो एल-वन (थोक शराब के लाइसैंस) लेने वालों के नाम सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि सरकार से असीधे तौर पर लोगों से 15-20 हजार करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है। पैट्रोल और डीजल पर वैट और सरचार्ज बढ़ा दिया गया है। तामिलनाडु जैसी सरकारें केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर राज्य का विकास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जब अमरेन्द्र सिंह की सरकार थी तो उस समय भी वह रेत, नशा और शराब माफिया के बारे में बोलते रहे हैं। अब भी वही माफिया बरकरार है। उन्होंने कहा कि पंजाब की डैड जी.डी.पी. रेशो लगातार बढ़ रही है जो कि श्रीलंका वाले हालातों की तरफ ले जा रही है। पूरे देश की डैड जी.डी.पी. रेशो 34 है जबकि पंजाब की यह रेशो 50 हो गई है। यदि यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले 5-6 सालों में पंजाब को कंगाल राज्य घोषित कर दिया जाएगा।