सिविल अस्पताल के स्टाफ की लापरवाही,  महिला ने गेट पर ही दिया बच्चे को जन्म

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 03:52 PM (IST)

जालंधर (सोनू): एक तरफ पंजाब सरकार मोहल्ला क्लीनिक खोलकर लोगों को उनके घरों में ही स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने का दावा कर रही है दूसरी ओर अस्पतालों में तैनात कर्मचारी सरकार के दावों की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। जालंधर के सिविल अस्पताल के गेट पर गत रात गर्भवती महिला ने गर्भावस्था के छठे महीने में बच्चे को जन्म दिया।

PunjabKesari

महिला के बहनोई गौतम कुमार ने बताया कि उसने अस्पताल के कर्मचारियों को इस समस्या के बारे में बताया कि गर्भावस्था के छठे महीने में दर्द हो रहा है लेकिन डॉक्टरों से लेकर स्टाफ तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। सब यही कहते रहे कि उनका इलाज अभी शुरू करते हैं। एक-डेढ़ घंटे बाद साढ़े सात बजे के बाद स्टाफ ने कागजी औपचारिकताएं शुरू कीं। इसके बाद जब दर्द असहनीय हो गया तो उन्होंने फिर से स्टाफ से गुहार लगाई, लेकिन रात के 10 बज चुके थे और स्टाफ की नई शिफ्ट आ गई। नाइट शिफ्ट में स्टाफ का रवैया पहले से ही इतना खराब था कि उनका व्यवहार देखकर महिला को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचे परिजन और परेशान हो गए। रात का स्टाफ खाना खाने में व्यस्त था। 

उन्होंने चेकअप करने के बजाय महिला को सैर करने के लिए ले जाने की बात कही। परिजनों का कहना है कि अस्पताल के बाहर जैसे ही महिला को स्ट्रेचर से उतारा गया, उसकी डिलीवरी हो गई। अस्पताल के बाहर महिलाओं ने पर्दा कर महिला की डिलीवरी की।

PunjabKesari

इस घटना के बारे में मेडिकल सुपरिंटेंडेंट  राजीव शर्मा ने बताया कि जब महिला की डिलीवरी का केस हुआ तो उन्हें सूचना मिली थी और डॉक्टर लगातार उनके संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि मरीज के साथ गए परिवार के सदस्यों की लापरवाही के कारण प्रसव केस जल्दी हो गया जबकि उसे चलने-फिरने से मना किया गया था। इस घटना की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, बच्चे की हालत भी बेहद नाजुक बताई जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News