बीबी जगीर कौर को लेकर नई चर्चा, इस पार्टी में जाने के लगे कयास
punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2023 - 11:52 PM (IST)

चंडीगढ़ : बीबी जागीर कौर को लेकर सोशल मीडिया में नई चर्चाएं शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि बीबी जागीर कौर एक बार फिर से अकाली दल शामिल हो सकती सकती है। वहीं दूसरी तरफ बीबी जागीर कौर ने इन अफवाहों को झूठा बताया है और कहा है कि ऐसी खबरों में जरा भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा है कि वह बिल्कुल अकाली दल ज्वाइन नहीं कर रही। बीबी ने अफवाहें फैलाने वालों व मीडिया को अपील की है कि ऐसी खबरें चलाने से पहले सच्चाई जान लें।