साइबर ठगों का नया तरीका, ऐसे बना रहे लोगों को अपना शिकार
punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2023 - 06:15 PM (IST)

लुधियाना (राज) : अब तक साइबर ठग बैंक ओ.टी.पी., फर्जी प्रोफाइल बनाकर पैसे मांगने जैसे ढंग से ठगी कर रहे थे। लेकिन, अब साइबर ठग नए ढंग से ठगी करने लगे है। अगर आपके पास भी कोई सगा संबंधी बनकर फोन कर मदद के नाम पर पैसे मांगे तो सावधान रहे। साइबर ठग ए.आई. वॉयस क्लोनिंग के जरिए उनकी हु-ब-हु आवाज निकाल कर कहीं फंसे होने का हवाला देकर या फिर अगवा करने की बात कर ठगी कर रहे है। लुधियाना में ऐसी ठगी हो चुकी है। ए.आई. से हो रहे साइबर फ्रॉड को लेकर साइबर सैल ने एडवायजरी भी जारी की गई है। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे है। ताकि लोग ऐसी ठगी से बच सके।
दरअसल, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (ए.आई.) वॉयल क्लोनिंग प्लेट स्टोर पर उपलब्ध है। जिसे आजकल साइबर ठग अपनी ठगी में इस्तेमाल करने लग गए है। ठग ए.आई. की वॉयस क्लोनिंग टूल की मदद से उसकी आवाज क्लोन करते हैं। फिर आपके रिश्तेदार, दोस्त और अन्य जानकारों की आवाज का कालोनी तैयार किया जाता है। फिर अलग-अलग ढंग से डरा-धमका कर पैसे ऐंठे जाते है। ठग कभी कहते है कि आप के रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है, या फिर उसे अगवा कर लिया गया है, या उसे पुलिस ने पकड़ लिया है, ऐसे कई तरह की एमरजेंसी स्थिति बताकर उनसे बैंक अकाऊंट में पैसे मंगवाए जाते है।
वॉयस का सैंपल लेते है, फिर एप्प के जरिए करते है वॉयस क्लोनिंग
वॉयस क्लोनिंग के कई एप्प प्ले स्टोर पर मौजूद है। इनमें से कई साइबर ठग इस्तेमाल कर रहे है। इसे इस्तेमाल करने के लिए साइबर ठग फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब एवं अन्य ढंग से लोगों कॉल कर उनकी वॉयस का सैंपल ले लेते है। इसके बाद ए.आई. एप्प में उसकी सैंपल वॉयस डाल कर क्लोन तैयार किया जाता है। एप सिर्फ पांच सैकेंड में क्लोन तैयार कर लेता है। फिर इसके बाद वायस क्लोन के जरिए उनके परिचित, रिश्तेदारों को फोन किया जाता है। आवाज की क्लोनिंग ऐसी होती है कि पति-पत्नी, पिता पुत्र तक आवाज नहीं पहचान पा रहे हैं। वह साइबर ठगों की बातों में उलझ कर ठगों को पैसे दे बैठते है।
लुधियाना में सामने आ चुके है क्लोनिंग एप से हुई ठगी के मामले
हाल के दिनों में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। दोस्त रिश्तेदार बनकर मदद व एमरजेंसी के नाम पर लाखों की ठग हो रही है। कुछ महीने पहले बस्ती जोधेवाल की महिला को कॉल आया था, सामने से कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बताया और कहा कि उसका पति अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया है। क्लोनिंग एप के जरिए उसकी पति से बात भी करवाई गई थी, जोकि महिला पहचान नहीं पाई थी। फिर कहा गया कि जल्दी 50 हजार रुपए दे दों, तब उसके पति को छोड़ेगें। मगर महिला ने समझदारी दिखाई उसने पहले पति को कॉल किया। जोकि अपनी फैक्टरी में काम कर रहा था। इसलिए वह ठगी से बच गई। ऐसे ही एक दूसरे मामले में कुछ दिनों पहले जस्सियां रोड़ के हार्डवेयर कारोबारी को कॉल आया था कि उसके बेटे को किडनैप कर लिया गया है। जल्दी 70 हजार रुपए उनके अकाऊंट में डाल दें, वर्ना उसके बेटे को मार देगें। ठगों ने बेटे से भी बताई करवाई थी, जोकि बात करने पर आवाज बिल्कुल बेटे जैसी थी। इसलिए उसका पिता पैसे जमा करवाने के लिए चला गया था। मगर एक दोस्त की समझदारी से वह ठगी से बच गया था। उसने दोस्त उसके बेटे को कॉल किया तो वह दुकान पर ही बैठा हुआ था। ऐसे कर दोनों ठगी से बच गए थे।
ज्यादातर विदेशों में बैठे रिश्तेदारों के नाम पर की जा रही ठगी
पुलिस का कहना है कि ज्यादातर ठग विदेश में बैठे रिश्तेदारों के नाम पर ठगी के मामले सामने आए है। जिसमें भारत में बैठे परिवार को कॉल आती है कि उसके बेटा, बेटी, रिश्तेदार या दोस्त उनके कब्जे में है, या फिर पुलिस कस्टडी में है, या फिर उनका एक्सीडेंट हो गया है। ऐसे कई तरह के बहाने बनाकर भारत बैठे रिश्तेदारों को कॉल की जाती है, फिर उन्हें डराया जाता है और बैंक अकाऊंट या फिर डिजीटल ढंग से पैसे मंगवाए जाते है। सभी मामलों में वॉयस क्लोनिंग का इस्तेमाल किया जाता है। जिस कारण परिवार वाले आवाज सुनकर झांसे में आ जाते है।
मोबाइल पर आवाज सुनकर न दें किसी को पैसे : इंचार्ज जतिंदर सिंह
साइबर सैल के इंचार्ज इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह का कहना है कि ऐसी ठगी से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना बहुत जरूरी है। सिर्फ मोबाइल पर अपने किसी नजदीकी, रिश्तेदार या दोस्ती की आवाज सुनकर किसी को भी पैसे न दें। पहले उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर एक बार खुद कंफर्म कर लें। अगर किसी को ऐसी कॉल आती है या वह ठगी का शिकार हो जाते है तो तुरंत नजदीकी साइबर सैल या फिर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत करें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here