IAS अधिकारी जसप्रीत तलवाड़ की गिरफ्तारी को लेकर जारी हुए नए आदेश
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 08:21 PM (IST)

पंजाब डेस्क: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति (SC)ने पंजाब की आई.ए.एस. अधिकारी जसप्रीत तलवाड़ की गिरफ्तारी को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने 6 जनवरी 2023 को प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा जसप्रीत तलवाड़ को गिरफ्तार करके आयोग के सामने पेश करने संबंधी अपने आदेशों को वापस ले लिया है।
कमिशन द्वारा आज जारी किए गए नए आदेशों के अनुसार प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवाड़ पहले से ही निर्धारित तारीख 17 जनवरी को सुबह 11 बजे बिना किसी पुलिस कार्रवाई के आयोग के सामने पेश होंगे।
आपको बता दें अनुसूचित जाति (एस.सी.) आयोग ने प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवाड़ के खिलाफ वारंट जारी किया था और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करके आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला के नई दिल्ली आयोग के पास ले जाने का आदेश दिए थे। जसप्रीत तलवाड़ को वर्ष 2010 में जूनियर व सामान्य वर्ग के प्रिंसीपलों को शिक्षा अधिकारी/प्राचार्य के रूप में नियुक्ति मामले में सुनवाई के लिए सम्मन भेजे थे लेकिन वह सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं हुई। इस मामले को लेकर आयोग ने सख्त रूख अपनाते हुए गिरफ्तारी के आदेश दिए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here