प्रेमी जोड़े द्वारा सल्फास खाने के मामले में आया नया मोड़

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 10:10 AM (IST)

शाहकोट : बीती शाम समीप के गांव मिऐंवाल अराईयां में प्रेमी युगल द्वारा आत्महत्या करने की खबर आई थी, जिसमें युवती की बीते कल मौत हो गई थी जबकि लड़के ने भी दम तोड़ दिया।

इस मामले ने आज नया मोड़ ले लिया और यह मामला ऑनर किलिंग का निकला। युगल जोड़े ने खुद तो जहर नहीं खाया, लेकिन लड़की के घर वालों ने जबरदस्ती सल्फास की गोलियां मुंह में ठूंस दी थीं। उक्त मामले में थानाध्यक्ष बलजीत सिंह ने बताया मृतक लड़के और लड़की ने जहर खुद नहीं निगला बल्कि लड़की के परिजनों ने जबरदस्ती सल्फास की गोलियां मुंह में ठूंस दी।

उन्होंने बताया कि मृतक गुरशरणप्रीत के जीजा बलविंदर सिंह द्वारा दिये गये बयान के अनुसार लड़की के परिजन बूटा राम निवासी मिऐंवाल अराईयां, शेखेवाल निवासी जोगा और स्लैचां निवासी शुभम ने हमारे घर पर आकर लड़के गुरशरणप्रीत को पीटा और पीटते हुए जबरन अपने घर ले गए और वहां जाकर गुरशरणप्रीत को सल्फास खिलाई थी।

उन्होंने कहा कि मृतक लड़के के रिश्तेदार बलविंदर सिंह पुत्र जगदीश सिंह वासी गांव निहालूवाल के बयान पर मृतक लड़की के पिता बूटा राम, जोगा और शुभम के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव वारिसों को सौंप दिए गए हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News