Punjab: RSS नेता के बेटे की ह+त्या के मामले में नया मोड़, विदेश में रची गई थी साजिश
punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 08:01 PM (IST)
फिरोजपुर: फिरोजपुर के मोची बाज़ार में आरएसएस नेता बलदेव कृष्ण अरोड़ा के पोते नवीन अरोड़ा की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि यह पूरी साजिश विदेश में बैठे एक व्यक्ति ने रची थी। उसी ने एक कॉन्ट्रैक्ट किलर को 65 हजार रुपये की सुपारी देकर हत्या करवाने की योजना बनाई।
जांच में यह भी पता चला कि सुपारी देने वाले व्यक्ति ने 25 हजार रुपये नकद और 40 हजार रुपये हथियार खरीदने के लिए दिए थे। अब यह पता लगाया जा रहा है कि विदेश में बैठा यह मास्टरमाइंड कौन है और उसने नवीन को मरवाने की योजना क्यों बनाई।
15 नवंबर को हुए इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी गुरसिमरन उर्फ़ जतिन उर्फ़ काला को पुलिस एनकाउंटर में पहले ही काबू कर चुकी है। पुलिस नाके पर रुकने के बजाय उसने गोलियां चला दीं, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग में तीन गोलियां लगीं। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और ठीक होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले पुलिस इस मामले में शामिल हर्ष और कनव को गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि घटना में फरार आरोपी बादल और उसके एक साथी की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

