कबूतरबाजों का नया तरीका, भोले-भाले लोगों व नौजवानों से ऐसे ठग रहे लाखों

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 03:06 PM (IST)

कपूरथला: दक्षिणी अमरीका व अफ्रीकी देश फर्जी ट्रैवल एजैंटों का गढ़ बन चुके हैं। अमरीका व यूरोप में भारी सख्ती को देखते हुए कबूतरबाजों ने एक नया तरीका तलाश कर भोले-भाले लोगों व नौजवानों को इन छोटे देशों में भेज कर लाखों रुपए की रकम वसूलनी शुरू कर दी है। इसके चलते जहां नौजवानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, वहीं पहले ही आर्थिक तंगी से जूंझ रहे इन देशों में कोई रोजगार न मिलने के कारण प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से गए नौजवानों को अपने लाखों रुपए गंवा कर वापस आना पड़ता है। कपूरथला के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा दर्ज किए गए विभिन्न मामलों में ऐसे कबूतरबाजों को नामजद किया गया है जिन्होंने नौजवानों को कीनिया, इथोपिया, बोलीविया व इक्वाडोर जैसे देशों में भेजने का झांसा दिया था।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश के दोआबा क्षेत्र फर्जी ट्रैवल एजैंटों की गतिविधियों का लंबे समय से गढ़ बना हुआ है। दोआबा क्षेत्र से संबंधित बड़ी संख्या में नौजवानों के अमरीका जाने की चाहत में दक्षिणी अमरीका में फंसे होने की खबरों के चलते अब फर्जी ट्रैवल एजैंटों ने अपनी गतिविधियों को बदल कर मध्यवर्गीय परिवारों से संबंधित नौजवानों से 5 से 8 लाख रुपए की रकम लेकर उनको ऐसे छोटे देश भेजना शुरू कर दिया है जो पहले से ही आर्थिक बदहाली का सामना कर रहे हैं।

परेशान होकर लौटना पड़ता है भारत वापस

छोटे देशों में भेजे गए नौजवानों को जहां कुछ दिन ठहराने के बाद फिर से उनसे अमरीका भेजने की सौदेबाजी की जाती है परंतु इस दौरान कई-कई महीनों तक इन देशों में बिता कर लाखों रुपए गंवा चुके नौजवानों के पास भारत वापस आने के अलावा कोई दूसरा उपाय नहीं होता। यदि कपूरथला पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मामलों की ओर नजर दौड़ाई जाए तो कुछ दिनों में ही पुलिस ऐसे कई मामले दर्ज कर चुकी है जिनमें नौजवानों से लाखों रुपए लेकर इन गरीब देशों में भेजा गया था और बाद में दर-दर की ठोकरें खाकर उक्त नौजवान भारत वापस आए।

अमरीका भेजने के नाम पर बनाया निशाना

कुछ महीने पहले अमरीका के नाम पर छोटे देश अरमानिया में भारी संख्या में नौजवानों को भेज कर कुछ कबूतरबाजों ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी की थी जिसमें लगभग सभी नौजवानों को अरमानिया में कई महीने बिता कर भारत वापस आने के लिए मजबूर होना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने कई फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ मामले दर्ज करके उनको गिरफ्तार भी किया था। इस संबंधी एस.एस.पी. राजपाल सिंह संधू ने बताया कि फर्जी ट्रैवल एजैंटों के खिलाफ आने वाली सभी शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई की जाती है। वहीं लोगों को ऐसे फर्जी ट्रैवल एजैंटों से बचना चाहिए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News