डोली की तरह कार सजाकर नन्ही बच्ची का करवाया गृह प्रवेश

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 09:29 AM (IST)

तलवंडी साबो(मुनीश): तलवंडी साबो के एक डाक्टर जोड़े ने मिसाल कायम की है, जिन्होंने एक नवजन्मी बच्ची को डोली की तरह फूलों से सजी कार में ले जाकर गृह प्रवेश करवाया। 

PunjabKesari
जानकारी अनुसार तलवंडी साबो के शहीद बाबा दीप सिंह सिविल अस्पताल में तैनात आयुर्वेद की डाक्टर जसवीर कौर ने एक लड़की को जन्म दिया। आज डाक्टर की अस्पताल से छुट्टी होने पर उसको और उसकी नवजन्मी बच्ची को घर ले जाने के लिए डोली वाली कार की तरह कार सजाई गई जिसमें उसे बैठाकर घर लाया गया। डाक्टर के पति डा. जवाहर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने घर में नन्ही परी की किलकारियां सुनने के लिए वाहेगुरू के आगे अरदास की थी जो वाहेगुरू ने पूरी की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News