कार और मोटरसाइकिल के बीच भयानक टक्कर, एक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Saturday, Jun 15, 2024 - 08:48 PM (IST)

बरनाला: पंजाब से कार द्वारा मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से एक युवक की मौत होने की खबर सामने आई है। युवक को अस्पताल भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

जानकारी देते हुए थाना धनौला के पुलिस अधिकारी बलविंदर सिंह ने बताया कि सोहन सिंह निवासी धनौला ने पुलिस को बयान दर्ज करवाया है कि वह और उनका बेटा भीखी रोड मौड़ धनौला के पास अपने-अपने मोटरसाइकिल पर जा रहे थे, तभी एक कार तेज गति से आ रही थी। उसने लापरवाही से उनके बेटे बलविंदर सिंह की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसे चोटें आईं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वादी के बयानों के आधार पर कार चालक सुखमेल सिंह निवासी धनौला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News