नवविवाहिता शादी के 15 दिन बाद प्रेमी के साथ फरार, नकदी और गहने भी ले उड़ी
punjabkesari.in Sunday, Nov 22, 2020 - 12:13 PM (IST)

जगराओं(भंडारी): निकटवर्ती सिधवां कलां गांव में गत 1 नवम्बर को गुरप्रीत सिंह से गांव दौधर की विवाहित कमलप्रीत कौर शादी के 15 दिन बाद विवाह के लिए घर से एक युवक व उसके 2 अन्य साथियों संग चली गई। थाना सदर जगराओं की पुलिस ने गुरप्रीत सिंह के पिता कुलवंत सिंह वासी सिधवां कलां की शिकायत पर नवविवाहिता कमलप्रीत कौर वासी दौधर, उसके साथी युवक तेजिन्द्रपाल सिंह वासी घोलिया खुर्द (मोगा) व 2 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुलवंत सिंह के अनुसार उसके लड़के गुरप्रीत सिंह का कमलप्रीत कौर से 1 नवम्बर को विवाह हुआ था। 16 नवम्बर को गुरप्रीत सुबह घर से नौकरी पर चला गया तो कमलप्रीत कौर ने उन्हें कहा कि रिश्तेदारी में उसका मामा मिलने आ रहा है और वह उसे लेने बस स्टैंड जा रही है, लेकिन वह बाद में घर नहीं पहुंची। तलाश करने पर लोगों ने बताया कि कमलप्रीत 3 व्यक्तियों के साथ गाड़ी में गई है। बाद में जानकारी मिली कि वह आरोपी तेजिन्द्रपाल सिंह वासी घोलिया से शादी करने की नीयत से घर से गई है। वह जाती हुई घर से 18 हजार की नकदी तथा परिवार के आभूषण भी साथ ले गई।