पंजाब में तनावपूर्ण माहौल के बीच "सरकारी बसों" के चलने को लेकर आई ये खबर, ध्यान दे जरा..
punjabkesari.in Monday, Mar 20, 2023 - 04:43 PM (IST)

लुधियाना (मोहिनी): वारिस पंजाब के प्रमुख अमृतपाल सिंह को लेकर जहां राज्य में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है और पंजाब पुलिस द्वारा रेड अलर्ट जारी होने के बावजूद पंजाब में ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा चलने वाली पंजाब रोडवेज/पनबस और पी.आर.टी.सी. की सरकारी बसें बंद होने की अफवाहों ने बाजार गर्म किया हुआ है।
लेकिन डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट द्वारा किसी भी बस को बंद करने के किसी प्रकार के आदेश जारी नहीं किए गए हैं और निर्विघ्न ही बसे अपने गंतव्य की ओर चल रही है । बता दें कि पंजाब के तनावपूर्ण माहौल के चलते जनता में भी घबराहट फैली हुई है जिस कारण रोडवेज कार्यालयों में बसों के चलने के लिए इंक्वायरी पर फोन की घंटियां घन घना रही हैं। जिसमें यात्रियों द्वारा बसों के चलने के बारे में पूछा जाता है तो कर्मचारियों का जवाब है कि बसें पहले की भांति बस स्टैंड और से अन्य शहरों से चल रही है। जबकि अफवाहों के कारण बस स्टैंड पर भी सवारिया कम दिखाई दे रही हैं जिस कारण विभाग के राजस्व पर भी असर पड़ रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए करें यह आसान उपाय, इन शक्तिशाली मंत्रों का भी जरूर करें जाप

बुधवार को जरूर करें ये खास उपाय, दुखों का होगा नाश और खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते

Festivals in June 2023: इस पखवाड़े के व्रत-त्यौहार आदि

लाख कोशिशों के बाद भी आ रही हैं धन कमाने और प्रेम विवाह में बाधाएं, करें ये छोटा सा उपाय