होला-मोहल्ला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर, मिलेगी ये खास सुविधा

punjabkesari.in Wednesday, Feb 22, 2023 - 02:38 PM (IST)

रूपनगर (विजय): होला-मोहल्ला जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अहम खबर सामने आई है। होला मोहल्ला के दौरान श्रद्धालुओं को आवाजाही के लिए सुविधा प्रदान करते हुए 6 मार्च से 8 मार्च तक शटल बस सेवा चलाई जाएगी। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में मीटिंग का नेतृत्व करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने जनरल मैनेजर रोडवेज गुरसेवक सिंह राजपाल को हिदायत करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 70 मिनी बसों का प्रबंध किया जाए और यह बस सेवा यकीनी तौर पर 24 घंटे उपलब्ध के लिए उपलब्ध रहे।

डॉ. प्रीति यादव ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब में बड़ी गिनती में श्रद्धालुओं के आने से वाहनों की आवाजाही सही ढंग से नहीं हो पाती, जिस कारण बड़े स्तर पर ट्रैफिक की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस हालातों में शटल बस सेवा से विशेष तौर पर बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं को सफर करने में काफी आसाना होगी। उन्होंने आगे कहा कि शटल बस सेवा 24 घंटे सुनिश्चित करने लिए तकनीकी ढंग से रोड मैप बनाया जाए, जिसके लिए ड्राइवरों की ड्यूटी के रोस्टर तैयार किया जाए और इस संबंध में रिपोर्ट इसी सप्ताह उन्हें पेश की जाए।

डिप्टी कमिश्नर ने मोटर वाहन इंस्पेक्टर रणप्रीत सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि बसों की पार्किंग सही जगह पर हो। बसों की आवाजाही और सही पार्किंग को यकीनी करने के लिए पार्किंग नाका अगमपुर, चंडेसर और झिंजरी में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती यकीनी तौर पर की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए जरुरी सामान या रसद के लिए अलग से छोटे हाथी वाहनों के प्रबंध अलग तौर पर किए जाएं और निजी मिनी बसों से भी कनेक्शन स्थापित किया जाए। इस मौके पर सहायक कमिश्नर (जनरल) अरविंदरपाल सिंह सोमल, आई.टी.ए. आर.एस. गिल और अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News