NIA ने ड्रोन से हथियार सप्लाई करने के मामले में आरोपी के खिलाफ दी चार्जशीट

punjabkesari.in Saturday, Apr 23, 2022 - 10:13 PM (IST)

लुधियाना  (गौतम) : नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी ( एन.आई.ए.)  ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए नशा, हथियार , विस्फोटक सामग्री व टिफिन बम मंगवाने के एक मामले में एक आरोपी फिरोजपुर के रहने वाले गुरमेज सिंह उर्फ गेजू के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में सप्लीमैंट्री चार्जशीट दायर की है। गौरतलब है कि एन.आई.ए. की तरफ से इस मामले में पहले ही 5 लोगों के खिलाफ मार्च 2021 में चार्जशीट दायर की थी। जिसमे फिरोजपुर के हरमेश सिंह उर्फ काली, दरवेश सिंह, जालंधर के गुरमुख सिंह, कपूरथला के गगनदीप सिंह व मोगा के लखवीर सिंह रोड़े का नाम किया गया था। इन नामजद किए गए आरोपियों पर ड्रोन के रास्ते बार्डर पार से हथियार, नशा, विस्फोटक साम्रगी भेजने के आरोप लगाए गए थे।

एजेंसी की तरफ से इस मामले को लेकर लगातार जांच की जा रही है।  जांच के दौरान ही एजेंसी को कई अहम सबूत मिले थे, जिनके बाद ही एजेंसी ने चार्जशीट दायर की थी। फिरोजपुर के थाना ममदोट में अगस्त 2021 में मामला दर्ज किया गया था, जिसे बाद में एन.आई.ए. ने कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। सीमा पार से ड्रोन के जरिए हो रही नशा, विस्फोट सामग्री  हथियारों टिफिन बमों की खेप भेजने को लेकर टीम ने जांच की थी। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार  जांच के बाद आरोप लगाए गए थे कि ड्रोन के जरिए ही इन चीजों की सप्लाई की जा रही है जो कि। इंटरनेशनल सिख्ख यूथ फैडरेशन आई.ए.वाई.एफ. ( प्रतिबंधित आतंकी संगठन) के स्वंयभू चीफ लखवीर सिंह रोडे की तरफ से करवाई जा रही है, सीमा पार से यह सप्लाई राजस्थान व पंजाब के रास्तों से की जा रही है। सीमा पार से आई यह विस्फोटक सामग्री इस संगठन के मोडयूल दरवेश और हरमेश सिंह काली के पास पहुंचती है, जिसे वह संगठन के दूसरे लोगों गुरमुख सिंह व गगनदीप सिंह को भेजते है, ताकि पंजाब व देश के अन्य भागों में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया जा सके। जांच में पता चला कि उक्त आरोपी गुरमेज सिंह उर्फ गेजू उर्फ गेजा इसी प्रतिबंधित संगठन का सदस्य है जो कि पाकिस्तान में बैठ संगठन के चीफ के इशारों पर काम कर रहा है और अपने साथी हरमेश सिंह उफ्र काली व दरवेश सिंह के साथ आतंकी वारदातों के लिए फंड का प्रबंध करता है। बार्डर पार से आए नशों की खेप की सप्लाई कर  उसके फंड को पंजाब व देश के अन्य हिस्सों में आतंकी वारदातों के लिए प्रयोग करते है। अधिकारियों के अनुसार इन मामलों को लेकर अभी आगे भी जांच की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News