दिल्ली धमाके में एक और गिरफ्तारी, NIA ने श्रीनगर से उठाया एक और साजिशकर्ता
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 11:06 PM (IST)
पंजाब डैस्क : दिल्ली के लाल किला क्षेत्र में 10 नवंबर को हुए कार बम धमाके की जांच में एक के बाद एक गिरफ्तारी जारी है। धमाके के पीछे छुपे टेक्निकल टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए NIA ने सोमवार को एक और अहम गिरफ्तारी की है—जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश, जो हमले के तकनीकी ढांचे को तैयार करने में कथित तौर पर मुख्य भूमिका निभा रहा था। उसे जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर से हिरासत में लिया गया है।
NIA की प्रारंभिक जांच बताती है कि काज़ीगुंड, अनंतनाग निवासी जासिर सिर्फ एक सामान्य साजिशकर्ता नहीं था, बल्कि हमलावरों का तकनीकी दिमाग माना जा रहा है। वह न सिर्फ ड्रोन मॉडिफाई करने की विशेषज्ञता रखता था, बल्कि कथित तौर पर रॉकेट बनाने के प्रयोग भी कर रहा था। जांच एजेंसी का कहना है कि जासिर ने हमले से पहले मुख्य हमलावर उमर के साथ लगातार संपर्क में रहकर कई तकनीकी तैयारी की।
धमाके में इस्तेमाल i20 कार चलाने वाला शख्स कोई पेशेवर आतंकी नहीं, बल्कि फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय का सहायक प्रोफेसर उमर उन नबी था। फोरेंसिक रिपोर्ट में उसकी पहचान की पुष्टि हो चुकी है और जांच में उसकी दूसरी गाड़ी भी जब्त की गई है। यह घटनाक्रम इस बात की ओर इशारा करता है कि आधुनिक पढ़े-लिखे लोग भी आतंकी मॉड्यूल में तकनीकी ज्ञान जोड़ने के लिए शामिल किए जा रहे हैं।
रविवार को NIA ने एक और कश्मीरी निवासी आमिर रशीद अली को गिरफ्तार किया था, जिसने आत्मघाती हमलावर के लिए धमाके में इस्तेमाल कार खरीदने में मदद की थी। दोनों गिरफ्तारियां यह संकेत दे रही हैं कि धमाके के पीछे सिर्फ एक दो लोग नहीं, बल्कि एक संगठित नेटवर्क सक्रिय था।

