Delhi Blast : NIA ने दिल्ली धमाके को आत्मघाती हमला माना, जांच में बड़ा खुलासा

punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 11:15 PM (IST)

पंजाब डैस्क : दिल्ली धमाके को लेकर एन.आई.ए. ने आत्महघाती हमला होने की पुष्टि कर दी है। एन.आई.ए. की तरफ से जारी प्रैस नोट में इस हमले को आत्मघाती हमला बताया है। प्रैस नोट में बताया गया है कि दिल्ली के लाल क़िला क्षेत्र में कार बम धमाके के मामले में उस कश्मीरी निवासी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिसने आत्मघाती हमलावर के साथ मिलकर इस आतंकी हमले की साजिश रची थी। इस हमले में 10 निर्दोष लोगों की मौत हुई थी और 32 अन्य घायल हुए थे।

एनआईए ने दिल्ली से आमिर रशीद अली को गिरफ्तार किया है, जिसके नाम पर वह कार रजिस्टर्ड थी जिसका इस्तेमाल धमाके में किया गया था। दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेने के बाद एनआईए ने आरोपी की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था।

जांच में सामने आया है कि जम्मू-कश्मीर के पामपोरे के सांबूरा निवासी आमिर ने कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर इस हमले को अंजाम देने की साजिश रची थी। आमिर कार खरीदने में मदद करने के लिए दिल्ली आया था। बाद में इसी कार को वाहन-जनित आईईडी (Improvised Explosive Device) के रूप में इस्तेमाल करके विस्फोट किया गया।

एनआईए ने फोरेंसिक जांच के जरिए वाहन में मौजूद मृत चालक की पहचान उमर उन नबी के तौर पर की है, जो पुलवामा का निवासी था और फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के जनरल मेडिसिन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत था।

एजेंसी ने नबी के नाम पर रजिस्टर्ड एक और वाहन भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है। एनआईए अब तक इस मामले में 73 गवाहों के बयान दर्ज कर चुकी है, जिनमें धमाके में घायल हुए लोग भी शामिल हैं। यह धमाका 10 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी को हिला गया था।

दिल्ली पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में काम करते हुए एनआईए अपनी जांच कई राज्यों में जारी रखे हुए है। एजेंसी इस हमले की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने और अन्य संबंधित आरोपियों की पहचान करने के लिए कई सुरागों पर काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News