NIT स्टूडेंट को होस्टल के कमरे में इस हाल में देख सहमे लोग, नोट ने खोले कई राज

punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 02:16 PM (IST)

जालंधर (सुनील): जालंधर-अमृतसर नैशनल हाईवे पर स्थित एन.आई.टी. में स्टूडैंट ने होस्टल में सुसाइड कर लिया। कालेज स्टाफ ने इसकी सूचना थाना मकसूदां की पुलिस को दी तथा मौके पर एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे तथा जांच शुरू की। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

थाना मकसूदां के एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एन.आई.टी. में कम्प्यूटर साइंस के (दूसरे समैस्टर) के स्टूडैंट विशेष पुत्र पवन निवासी इलाहाबाद, हाल निवासी एन.आई.टी. कालेज होस्टल ने सुसाइड नोट लिख कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि विशेष ने सुसाइड नोट में लिखा था कि ‘मम्मी-पापा सॉरी मैं दुखी हूं।’ पुलिस सुसाइड बारे जांच करने में जुट गई।

उन्होंने बताया कि दोपहर के समय वह किसी का भी फोन अटैंड नहीं कर रहा था जिसके चलते उसके साथियों ने उसके कमरे में जाकर देखा कि कमरे की बाहर वाली खिड़की खुली थी। उन्होंने खिड़की से देखा तो पाया कि पंखे के साथ विशेष लटक रहा था। इसके बाद स्टूडैंट्स ने शोर मचाया तथा कालेज के अधिकारियों को इस बारे सूचित किया।

एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मृतक विशेष के पारिवारिक सदस्यों को फोन के माध्यम से सूचित कर दिया गया है तथा फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पारिवारिक सदस्यों के आने के बाद बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। चर्चा है कि एक साल में एन.आई.टी. में कई स्टूडैंट सुसाइड कर चुके हैं जो चिंता का विषय बना हुआ है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News