नहीं मिल रहा हेलीकॉप्टर व पायलटों का सुराग, खराब मौसम के बावजूद तलाशी अभियान जारी
punjabkesari.in Tuesday, Aug 10, 2021 - 01:47 PM (IST)

पठानकोट: गत 3 अगस्त को रणजीत सागर डैम की झील में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसकी सबसे दुखद बात यह है कि कई दिन बीत जाने के बावजूद भी न तो हेलीकॉप्टर और न ही पायलट एवं को-पायलट का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि सैन्य अधिकारी हेलीकॉप्टर की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
खराब मौसम और बारिश के बावजूद तलाशी अभियान जारी है। देश भर से सेना, नौसेना, वायुसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गैर सरकारी संगठनों, राज्य पुलिस, बांध प्राधिकरण और निजी फर्मों की विशेषज्ञता और उपकरण का इस्तेमाल कर इस अभियान को चलाया जा रहा है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here