सोशल मीडिया पर किसी अनजान से दोस्ती करना आपको पड़ सकता है भारी

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 02:24 PM (IST)

लुधियानाः लुधियाना पुलिस ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने फेसबुक पर अनजान लोगों से दोस्ती करने से मना किया है। मैसेज में लिखा है कि फेसबुक पर किसी की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें क्योंकि ये लोग साइबर क्रिमिनल भी हो सकते हैं। यह क्रिमिनल फेसबुक, व्हाट्सएप्प, जैसे सोशल मीडिया की मदद से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। लोगों से दोस्ती करने के बाद उन्हें ब्लैकमेल करके या अन्य तरीकों से अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा करवाने के लिए मजबूर करते हैं। 
PunjabKesari, not to befriend someone unknown on social media
पुलिस ने फेसबुक पर एक युवक के बारे में भी बताया है, जिसने एक फेसबुक पर एक महिला से दोस्ती की। कुछ हफ्तों बाद उस महिला ने मां की बीमारी का बहाना बनाकर युवक से पैसे मांगे। युवक ने उसे पैसे भेज दिए, लेकिन उसके बाद महिला का अकाउंट ही बंद हो गया। ऐसे और भी कई मामले हैं, जिनमें साइबर क्रिमिनलों ने लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। इसलिए पुलिस की लोगों से अपील है कि वो किसी भी अनजान व्यक्ति से सोशल मीडिया पर दोस्ती न करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News