Punjab राजनीति में बड़ी हलचल, Manpreet Badal व Raja Warring को Notice जारी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 03:51 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब विधानसभा उपचुनावों से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। कांग्रेस सांसद राजा वड़िंग और मनप्रीत बादल को नोटिस जारी होने की खबर मिली है। बताया जा रहा है कि ये दोनों नेताओं को नोटिस चुनाव कमीशन ने जारी किया है।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं पर चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा है। चुनाव कमीशन ने नोटिस जारी कर राजा वड़िंग व मनप्रीत बादल से 24 घंटे में जवाब मांगा है। मिली जानकारी के अनुसार मनप्रीत बादल की एक वीडियो वायरल हुई जिसमें वह सरकारी नौकरियां देने का वादा कर रहे थे। चुनाव प्रचार दौरान मनप्रीत बादल लोगों से कह रहे हैं कि उन्हें केंद्र सरकार में दिलाई जाएगी। यही नहीं वह ये भी कह रहे थे कि पंजाब रोडवेज का जीएम उन्हें जानता है, वह रेलवे में नौकरी लगवा देगा। इस पूरे  मामले की वीडियो चुनाव कमीशन के पास पहुंच गई। 

वहीं राजा वड़िंग ने एक मस्जिद में जाकर चुनाव प्रचार किया था, जिसकी शिकायत लगाई गई थी। राजा वड़िंग इसकी तस्वीर खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उनके मस्जिद में प्रचार करने पर भाजपी ने आरोप लगाए कि वहां जाकर पक्ष में वोटिंग के लिए कहा है। बता दें राजा वड़िंग की भी एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह 50-50 हजार रुपये के चेक देने की बात कर रहे हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News