गैंगस्टर दिलप्रीत को कोर्ट में पेश न करने पर रोपड़ जेल के सुपरिंटैंडैंट को नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Sep 03, 2019 - 08:40 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): पंजाबी गायक परमीश वर्मा पर कातिलाना हमला करने के मामले में आरोपी गैंगस्टर दिलप्रीत सिंह ढाहां उर्फ बाबा को कोर्ट में पेश न करने पर कोर्ट ने रोपड़ जेल के सुपरिंटैंडैंट को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। एडीशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सैशन्ज जज की कोर्ट में दिलप्रीत व अन्यों के खिलाफ केस की सुनवाई चल रही है लेकिन बाबा को पुलिस अदालत में पेश नहीं कर रही है। 

बताने योग्य है कि गत वर्ष 14 अप्रैल की रात को साढ़े 12 बजे के करीब गायक परमीश वर्मा पर कुछ अज्ञात लोगों ने उस समय हमला कर दिया था जब वह मोहाली के सैक्टर-91 स्थित अपने घर कार में वापस आ रहा था। इस हमले में परमीश वर्मा तथा  उसका दोस्त कुलवंत सिंह चाहल घायल हो गए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News