अब शिवसेना नेता अमित अरोड़ा के घर पर हमला

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 08:40 AM (IST)

लुधियाना(राज): शिवसेना नेता अमित अरोड़ा की गाड़ी पर गोली लगने के मामले में ए.डी.जी.पी.आर.एन. ढोके बुधवार दोपहर जांच के लिए लुधियाना पहुंचे। लेकिन देर रात फिर अमित अरोड़ा के घर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। हालांकि यह हमला पैसों के लेने के कारण हुआ है।

दर्जन भर हथियारबंद युवकों ने घर में तोडफ़ोड़ की। सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना डिवीजन नंबर-7 की पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में लिया है। अमित अरोड़ा ने बताया कि उनका किसी व्यक्ति के साथ पैसों का लेन-देन था, जोकि वह व्यक्ति को पैसे दे चुका है, मगर व्यक्ति अभी भी उससे पैसों की मांग कर रहा है। बुधवार रात को वह घर पर था। इस बीच उक्त व्यक्ति दर्जनभर युवक साथ लेकर आया और उसके घर के बाहर शोर करने लगा।

उसने समझाने का प्रयास किया, मगर सभी शराब के नशे में धुत्त थे, उन्होंने उस पर हमला कर दिया और घर के अंदर तोड़-फोड़ भी किया। शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बताया। इस बीच पुलिस भी पहुंच गई। कुछ युवक फरार हो गए। मगर कुछ को पुलिस ने पकड़ लिया। उधर, एस.एच.ओ. सतबीर सिंह का कहना है कि व्यापार संबंधी पैसों का लेन-देन था, इसलिए कुछ युवकों ने हमला किया। शिकायत मिल गई है। इसकी जांच की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News