संगरूर, मोगा, मोहाली व फिरोजपुर के बाद अब मुक्तसर कोरोना मुक्त जिला बनने की ओर

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 03:35 PM (IST)

मुक्तसरः पंजाब में संगरूर, मोगा, मोहाली और फिरोजपुर के बाद अब मुक्तसर भी कोरोना मुक्त जिला बनने जा रहा है। शुक्रवार का दिन मुक्तसर वासियों के लिए राहत तथा खुशी लेकर आया। कोविड़ 19 अस्पताल मुक्तसर में कोरोना महामारी के शेष सात मरीजों को छुट्टी मिलने के बाद जिले में कोई भी कोरोना पॉजीटिव मरीज नहीं बचा। यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ. एचएन सिंह ने आज यहां दी। 

उन्होंने कहा कि महामारी से प्रभावित शेष सात मरीजों को ठीक होने आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया जिले में पॉजीटिव पाए गए सभी 66 मरीज ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। उन्होंने इसका श्रेय सिविल एवं पुलिस प्रशासन के साथ अस्पताल के मेहनती डॉक्टरों एवं स्टाफ को दिया। ज्ञातव्य है कि मुक्तसर जिले में 6 मई तक 66 मरीज पॉजीटिव पाए गए थे, लेकिन 6 मई के बाद जिले में कोई भी पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आया। डॉ. सिंह ने बताया कि 22 मई तक कुल 2036 मरीजों के सैम्पल लिए गए थे, जिनमें से 1691 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई और 279 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News