अब प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त में मिलेगी टी.बी. की दवा, शुरू हुई नई योजना

punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 02:22 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत शर्मा): टी.बी. के मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त दवा मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों की सुविधा के लिए एफडीसी योजना शुरू की है। विभाग द्वारा वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर के सहयोग से जिले अमृतसर में मरीजों को लाभ देने के लिए विशेष योजना बनाई है। योजना के तहत मरीज की 6 से नोमहीने की दवा प्राइवेट अस्पताल में मरीज को मुफ्त में उपलब्ध करवाई जाएगी।

योजना की शुरुआत करते हुए सिविल सर्जन डॉ चरणजीत सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग टीबी के मरीजों की देखभाल के लिए विशेष योजना के तहत काम कर रहा है। वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था के सहयोग से मरीज कि लगातार छह महीने मॉनिटरिंग की जा रही है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में सरकारी अस्पतालों में पहले ही मरीजों को मुफ्त में टीबी की दवाई उपलब्ध करवाई जा रही थी। अब मरीजों की सुविधा के लिए जिले के प्राइवेट अस्पतालों में भी मुफ्त दवा देने का निर्णय लिया है। एफ.डी.सी. योजना के अंतर्गत जिले के कुछ प्राइवेट अस्पतालों को चुना जाएगा जहां पर यह दवाई रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर टीबी की रोकथाम के लिए अपनी प्रशंसनीय सेवाएं निभा रही है। सिविल सर्जन ने कहा कि प्राइवेट डॉक्टरों को टीबी मरीज का नोटिफाई करवाना बेहद जरूरी है यदि वह ऐसा नहीं करते तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News