आज होगी पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2023 - 12:14 PM (IST)

बठिंडा: प्लाट घोटाले में सरकार को चूना लगाने वाले विजीलैंस द्वारा नामजद किए गए फरार चल रहे पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल की जमानत याचिका पर बुधवार को अदालत सुनवाई करेगी।  वहीं उक्त मामले में पकड़े गए आरोपी अमनदीप सिंह ने अपने वकील के जरिए मंगलवार को अदालत में अपनी जमानत याचिका दायर कर दी है। जिस पर अदालत में बुधवार 4 अक्तूबर को सुनवाई करेगी।

उक्त मामले में नामजद अमनदीप सिंह इस समय 2 अन्य आरोपियों राजीव कुमार, विकास अरोड़ा के साथ केंद्रीय जेल में बंद है। वहीं उक्त मामले में फरार चल रहे बिक्रमजीत सिंह शेरगिल और सुपरिंटैंडैंट पंकज और जेल में बंद आरोपी राजीव कुमार, विकास अरोड़ भी अगले दिनों में अपनी जमानत याचिका दायर कर सकते हैं। इसके अलावा विजीलैंस द्वारा लगातार उक्त मामले के मुख्य आरोपी मनप्रीत बादल एवं पी.सी.एस. अधिकारी शेरगिल और सुपरिंटैंडैंट पंकज को गिरफ्तार करने के प्रयास कर रही है। हलांकि विजीलैंस की टीमें सबसे ज्यादा जोर मनप्रीत बादल की गिरफ्तारी पर लगा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News