ओबराय का खुलासा, मस्कट में 104 भारतीय लड़कियां फंसी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 09:49 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा): सरबत का भला चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रभारी डा. एसपीएस ओबराय ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए यह खुलासा किया कि मस्कट में इस समय 104 भारतीय लड़कियां फंसी हुई है। जो विदेशों में सैटल होने की चाहत में गई, लेकिन वहां पर मुश्किल में पड़ गई। इनको जल्द ही भारत वापिस लाया जाएगा। इस संबध में उनकी अगवाई में बनती कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने का काम फाइनल स्टेेज में पहुंच चुका है। ओबराय ने पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि यदि आप खुद या अपने बच्चों को विदेश भेजना चाहते हो तो कानूनी ढंग से जाए न कि गलत ढंग से जाने का प्रयास करे। क्योंकि गलत ढंग से जाने से आप खुद तो परेशान में पड़ेंगे ही और इसी के साथ ही आप को आर्थिक तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है।

उन्होंने इस बात पर भी चिंता का इजहार किया कि पंजाब में से रोजगार की कोई ठोस नीति ना होने की वजह से बड़ी संख्या मेें युवा पीढ़ी कैनेडा समेत अन्य देशों में शिफ्ट हो रही है। समय की सरकारों को भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस विषय को गंभीरता से लेना होगा, नहीं तो नई मुश्किलें व चुनौतियां पैदा हो जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News