सवालों के घेरे में अफसर, चंद ही दिनों में नगर निगम की खुली पोल

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 11:59 AM (IST)

लुधियाना : नगर निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों में ठेकेदारों द्वारा क्वालिटी कंट्रोल नियमों का पालन न करने का बड़ा सबूत सामने आया है जिसके तहत चंद्र नगर इलाके में पानी की निकासी न होने की समस्या का समाधान करने के लिए बिछाई गई सीवरेज लाइन पर डाली गई स्लैब चंद दिनों में ही दम तोड़ गई है, जिसकी पोल वहां ट्रक धंसने से खुली है। इससे साफ हो गया कि स्लैब डालने के लिए ठेकेदार द्वारा घटिया मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जिसके मद्देनजर इलाके के लोगों द्वारा लोकल बॉडीज विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी व चीफ विजिलैंस अफसर को शिकायत भेजकर जांच करवाने की मांग की गई है।

इस मामले से ओ. एंड एम. सैल के अफसरों की वर्किंग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि विकास कार्यों में क्वालिटी कंट्रोल नियमों का पालन होना यकीनी बनाने की जिम्मेदारी नगर निगम के इन अफसरों की है। उक्त अफसर पहले घटना की जानकारी न होने व फिर ट्रक धंसने की जानकारी न होने की बात कह रहें हैं, जबकि असलियत में अफसरों की गैर-मौजूदगी का फायदा उठाकर ठेकेदार द्वारा स्लैब डालने के कुछ देर बाद मिट्टी डालकर वाहनों की आवाजाही के लिए रास्ता खोल दिया गया और मैनहोल के किनारे बैरीकेटिंग नहीं की गई जिससे आने वाले दिनों में भी इस तरह का हादसा होने की खतरा बना हुआ है जिस पर पर्दा डालने के लिए पूर्व पार्षद लोगों की सुविधा के जल्दी रास्ता खुलवाने का हवाला दे रहे हैं।

मिट्टी चोरी होने की चर्चा

जमालपुर एस.टी.पी. की साइट के बाद चंद्र नगर में सीवरेज लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदने के बाद निकली मिट्टी चोरी होने की चर्चा है।आसपास के लोगों के मुताबिक यह ट्रक यहां से मिट्टी भरकर ले जा रहा है जिस दौरान स्लैब के ऊपर लोड आने से ट्रक धंस गया। इसे लेकर अफसरों द्वारा ठेकेदार पर ठीकरा फोड़ने की कोशिश की जा रही है, जबकि सूत्रों के मुताबिक किसी नेता के कहने पर मिट्टी की लिफ्टिंग की जा रही थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News