COVID-19: विदेश रहते परिवार की चिंता में बुजुर्ग ने खाया जहर,मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 10, 2020 - 09:44 AM (IST)

समानाः गांव कुतबनपुर के एक किसान ने आस्ट्रेलिया में रहते अपने परिवार की चिंता में जहर खाकर लिया। अस्पताल में मृतक बलविन्दर सिंह (65) पुत्र जसवंत सिंह के परिजनों ने बताया कि उनका लड़का परिवार सहित 10 सालों से आस्ट्रेलिया में रह रहा है।

उनकी पत्नी भी एक साल से अपने बेटे के पास आस्ट्रेलिया गई हुई है। वह घर में अब अकेला ही रह रहा था। विश्व भर में फैली 'कोरोना' महामारी के कारण वह आस्ट्रेलिया में रह रहे अपने परिवार प्रति एक सप्ताह से बहुत चिंतित था। वीरवार सुबह उसने जहरीली चीज खा ली। उसे गंभीर हालत में पटियाला के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, यहां उसकी मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News