अनुकंपा के आधार पर एक महीने के भीतर मिलेंगी नौकरियां: सोनी

punjabkesari.in Monday, Jun 15, 2020 - 06:50 PM (IST)

अमृतसरः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19' से लड़ रहे किसी कर्मचारी की मृत्यु होने पर उसके परिजन को अनुकंपा के आधार पर एक महीने के भीतर नौकरी प्रदान की जाएगी। पंजाब के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी ने सोमवार को गुरु नानक देव अस्पताल और कालेज के छह कर्मचारियों को अनुकंपा के आधार पर नौकरियां प्रदान कीं। 

उन्होंने बताया कि अब तक पंजाब के मेडिकल कालेजों में एक लाख 56 हज़ार लोगों के कोविड टेस्ट किये जा चुके हैं। सोनी ने कहा कि अब कोरोना मरीज मिलने पर केवल संबंधित इलाके को ही सीज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि स्थिति अब नियंत्रण में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News