OMG! पंजाब के इस इलाके में 5 फीट लंबा घिया, देख हर कोई रह गया दंग
punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 07:01 PM (IST)
नवांशहर : नूरपुरबेदी में इन दिनों साढ़े 4 से 5 फीट लंबी घिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। रोडुआना गांव के निवासी और समिति के पूर्व सदस्य चौधरी कमलजीत सिंह, रोडुआना के घर में साढ़े 4 से 5 फीट लंबी देसी घिया बेलों पर लटका हुआ देखकर हर कोई हैरान रह गया।
बता दें कि चौधरी कमलजीत सिंह के घर में उगाई जाने वाली घिया जिसे लौकी भी कहा जाता है, एक पौष्टिक सब्जी है। जिससे न सिर्फ डॉक्टरों की राय के अनुसार इंसान का वजन कम होता है बल्कि मरीजों के लिए स्वास्थ्य के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद बताया जाता है। इस सब्जी में विटामिन-बी, विटामिन-सी, सोडियम और आयरन समेत कई अन्य पोषक तत्व भारी मात्रा में पाए जाते हैं। यह सब्जी गोल और लम्बी दोनों होती है और अक्सर 2 फीट तक लंबी देखी जाती है, लेकिन चौधरी कमलजीत सिंह रोडुआना के घर पर उगाई जाने वाली घीया साढ़े 4 से 5 फीट तक लंबी है, जो गांव वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इतनी लंबी घीया वाली सब्जी देखकर परिवार के लोग खुद हैरान हैं। उन्होंने बताया कि उक्त घिया देसी है और इनमें से कुछ का आकार 5 फीट से अधिक होने की संभावना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here