फतेहगढ़ साहिब में कोरोना से पहली मौत, साधु समाज के प्रमुख ने तोड़ा दम

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 03:39 PM (IST)

फतेहगढ़ साहिब (विपन): कोरोना जैसी भयानक महामारी के कारण ज़िला फतेहगढ़ साहिब में पहली मौत हो गई गई। ज़िला फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठाना स्थित उषा माता मंदिर के मुख्य सेवक और साधु समाज के राज्य प्रधान की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

दूसरी तरफ़ बस्सी पठाना के श्रद्धालुओं ने कहा है कि बस्सी पठाना में गुरु जी की बहुत देन है। उनके स्वामी महादेव 1 जून को यहां से अपनी बेटी के पास हरिद्वार गए थे, जहां वह बीमार हो गए। इसके बाद उन्हें लुधियाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी, जहां गत रात उनकी मौत हो गई।

लोगों ने बताया कि स्वामी जी के पूरे देश में अलग-अलग डेरे हैं और कोरोना काल के दौरान भी उन्होंने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है। लोगों ने स्वामी जी का अंतिम संस्कार बस्सी पठाना में ही करने की मांग की। वहीं स्वामी जी के संपर्क में आने वाले लोगों के कोरोना जांच के लिए सिविल अस्पताल की तरफ से सैंपल ले लिए गए हैं। इसके साथ ही पंजाब में कोरोना कारण होने वाली यह 122वीं मौत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News