Punjab : सीमा पर सुरक्षा बलों के हाथ लगी कामयाबी, करोड़ों रुपए की हेरोइन बरामद
punjabkesari.in Thursday, Oct 10, 2024 - 10:49 PM (IST)
तरनतारन (रमन) : भारत-पाकिस्तान सीमा से जुड़े क्षेत्र में बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त ऑपरेशन के दौरान 12.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद करने की खबर मिली है। इस संबंध में थाना खेमकरण में अनजान तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि बरामद की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 63 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जानकारी देते हुए DSP भीखीविंद प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि बीएसएफ 103 बटालियन अमरकोट और थाना खेमकरण की पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कलस में सुखचैन सिंह पुत्र हीरा सिंह के खेतों में 6 प्लास्टिक की बोतलें गिरी पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने साझा तौर पर मिली सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर खेतों में गिरी हुई 6 बोतलों को कब्जे में ले लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनमें से 12 किलो 450 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना खेमकरण में अनजान तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है कि यह पाकिस्तान से आई हेरोइन की खेप किस तस्कर द्वारा मंगवाई गई थी।