''बंदी छोड़ दिवस'' के मौके पर जगमगाया पुल पुख्ता साहिब गुरुद्वारा
punjabkesari.in Thursday, Nov 04, 2021 - 12:29 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (वरिंदर पंडित): बंदी छोड़ दिवस के संबध में टांडा के गुरुद्वारा पुल पुख्ता साहिब पातशाही छटी को शानदार अलग-अलग रंगों की रौशनियों के साथ सजाया गया है। इलाको की संगतों के लिए गुरुद्वारा साहिब के दृश्य काफी मनमोहक है। वहां ही कोरोना के कम होने के बाद इलाको के बाजारो मे दीवाली को लेकर काफी उतसाह देखने को मिल रहा है।
बतानेयोग्य है कि दीवाली का त्योहार जहां हिंदु धर्म मे काफी महत्व रखता है, वहां ही सिक्ख धर्म का महान इतिहास भी इसके साथ जुड़ा है। सिक्ख धर्म में दीवाली को 'बंदी छोड़ दिहाड़े' के रूप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन 6वें बादशाह श्री गुरु हरगोबिन्द सिंह जी ग्वालियर के किले में से 52 राजाओं को छुड़वा कर लाए थे। बंदी छोड़ दिहाड़े के मौके अमृतसर में श्री हरिमंदिर साहिब में काफी दीपमाला की जाती है और इस पवित्र दिन को श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here