दिवाली मौके पर CM मान की कोठी आगे डटे रहेंगे किसान, लोगों को भी की यह अपील
punjabkesari.in Monday, Oct 24, 2022 - 11:56 AM (IST)

संगरूर (विवेक सिंधवानी) : भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां की ओर से मानी गईं मांगें लागू करने में पंजाब सरकार की ओर से लगातार किए जा रहे टालमटोल विरुद्ध यहां लगाए गए पक्के किसान मोर्चे के 15वें दिन मुख्य मंत्री की कोठी में सैंकड़ों महिलाओं सहित हजारों किसान, मजदूर व युवा एकत्र हुए।इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने आरोप लगाया कि मोर्चे दौरान शहीद हुए दोनों किसानों के वारिसों को 10-10 लाख रुपए के मुआवजे के बारे में भी सरकार चुप है। इस लिए उन्होंने एलान किया कि किसानों की ओर से मोर्चे के मैदान में ही संघर्षी दिवाली मनाई जाएगी। उनकी ओर से इस मौके किसानों मजदूरों को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई।
सीनियर मीत प्रधान झंडा सिंह ने बताया कि ठोस सुझावों सहित याद पत्र में मांग की गई है कि पंजाब के हिस्से आए दरियाई पानी के खेती के लिए पूरा प्रयोग का रोड मैप तैयार करके किसानों को तुरंत दिया जाए। इसके ना मात्र के बारे में लोक सभा में पेश की गई रिपोर्ट के ब्योरे सार्वजनिक किए जाएं।
भगत सिंह छन्ना ने पंजाब के कुछ खानदानी फिरकाप्रस्त नेताओं व कुछ भटके हुए युवकों की ओर से लोगों को चल रहे मसलों से ध्यान भटकाकर केन्द्र व पंजाब की सरकारों को संघर्ष की चोट से बचाने के लिए लोगों में दरार डालने की नीति की निन्दा की। इस मौके पर लोक कला मंच मुल्लांपुर की टीम की ओर से हरकेश चौधरी के नेतृत्व में शेहीद भगत सिंह की जेल जिन्दगी से संबंधित नाटक ‘छिपण तों पहलां’ खेला गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here