ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत, Accident या Sucide ?
punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 11:21 PM (IST)

खन्ना : शहर के समराला रोड रेलवे पुल के पास रेलगाड़ी की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। जी.आर.पी. खन्ना के इंचार्ज कुलदीप सिंह ने बताया कि समराला रोड पुल के पास एक व्यक्ति साइकिल समेत रेलवे लाइनें क्रॉस कर रहा था तो रेलगाड़ी की चपेट में आ गया।
मृतक के पास से कोई मोबाइल या अन्य पहचान पत्र नहीं मिला जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल खन्ना की मोर्चरी में रखवाया। पहचान न होने पर एन.जी.ओ. की मदद से संस्कार करवा दिया जाएगा।