पंजाब में नशे का कहर जारी, एक और नौजवान की मौत
punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 03:35 PM (IST)

जलालाबादः पंजाब में नशे का कहर जारी है। इसके चलते जिला जलालाबाद के के गांव टिवाणा कला के बाहर एक युवक की चिट्टे का टीका लगाने के कारण मौत हो गई।
मृतक की बाजू पर सिरिंज लगी हुई थी, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। बता दें कि कल भी हलके के गांव हजारा राम सिंह में चिट्टे के नशे के कारण नौजवान की मौत हो गई थी।