जयपाल भुल्लर के एनकाउंटर से तीन दिन बाद सामने आया एक और मामला, खुला नया राज

punjabkesari.in Sunday, Jun 13, 2021 - 01:33 PM (IST)

चंडीगढ़ (शर्मा): पंजाब पुलिस ने हरियाणा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके पहचान पत्र और दस्तावेजों का प्रयोग गैंगस्टर से नशा तस्कर बने जयपाल भुल्लर और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी के छिपने के लिए कोलकाता में किराए पर फ्लैट लेने के लिए किया गया था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सुमित कुमार निवासी महम, हरियाणा के तौर पर हुई है।यह मामला पश्चिम बंगाल पुलिस की एस.टी.एफ. द्वारा जयपाल भुल्लर और जसप्रीत जस्सी के एनकाऊंटर के दौरान मारे जाने के 3 दिन बाद सामने आया है।

ए.डी.जी.पी. काऊंटर इंटैलीजैंस और संगठित अपराध रोकथाम इकाई (ओ.सी.सी.यू.) अमित प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा सुमित जोकि भरत कुमार का करीबी साथी कम बिजनैस पार्टनर है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। ए.डी.जी.पी. ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है कि सुमित कुमार और भरत कुमार जो साल 2015 से बिजनैस पार्टनर थे, विभिन्न देशों और अन्य राज्यों से खरीदे गए विदेशी टैलीकॉम के मोबाइल नंबरों समेत फैंसी मोबाइल नंबरों की गैर-कानूनी बिक्री में शामिल थे और वह ऐसे मोबाइल नंबर बहुत महंगे मूल्य पर पंजाब और हरियाणा में बेचते थे।

उन्होंने बताया कि भरत के पास कांस्टेबल अमरजीत सिंह की आधिकारित आई.डी. भी थी, जिसका प्रयोग ग्वालियर से फरार होने पर टोल प्लाजा से निकलने के लिए किया गया था। ए.डी.जी.पी. ने कहा, ‘हालांकि भरत ने दावा किया कि कांस्टेबल अमरजीत उसका और सुमित का दोस्त है, परंतु पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसके पास अमरजीत की आधिकारित आई.डी. क्यों थी और क्या कांस्टेबल अमरजीत सिंह को इस बात की जानकारी थी कि भरत द्वारा उसकी आधिकारित आई.डी. का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News