पंजाब में 5 दिन आंधी-तूफान का Alert, मौसम को लेकर आया नया Update
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 10:46 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में आगामी 5 दिनों तक तेज हवाएं, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। बता दें कि गत दिवस भी राज्य के कई जिलों में बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
विभाग के अनुसार 19 मई को राज्य के 12 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं 20 मई को पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर और मोहाली जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बता दें कि राज्य में इन दिनों लगातार शुष्क मौसम बना हुआ है। गर्म हवाओं और तेज धूप के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, जिससे जनजीवन पर असर पड़ रहा है। ऐसे मौसम में सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के अधिकांश हिस्सों आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा।
विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने, अधिक पानी पीने और हल्के, सूती कपड़े पहनने की सलाह दी है। वहीं शुष्क मौसम में लू लगने, डिहाइड्रेशन और त्वचा संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ जाता है। विशेष रूप से बच्चों, बुज़ुर्गों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए।