दहेज की बलि चढ़ी एक और बेटी, पिता की बातें सुन पसीज गया सबका दिल

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 04:03 PM (IST)

पातड़ा (चोपड़ा) : सब डिवीजन के अधीन आते गांव शूतराना में रविवार की सुबह एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता राजिंदर कुमार और भाई बलजीत कुमार निवासी बमना पत्ती समाना ने नम आंखों से कहा कि उनकी बेटी मंजू रानी (29) की शादी 6 महीने पहले गांव शूतराना के डेरा छनियांवाला में बिक्रमजीत के साथ हुई थी। शादी में उन्हें हैसियत से ज्यादा दहेज दिया गया। 

इसके बावजूद शादी के बाद भी उसके पति बिक्रमजीत और ससुराल वाले दहेज की मांग कर रहे थे, लेकिन जब मांग पूरी नहीं हुई तो मंजू रानी को मौत के घाट उतार दिया गया। परिजनों के मुताबिक मृतका अपने पति बिक्रमजीत के साथ 4-5 दिनों से अपने जेठ जगदीश कुमार के घर डेरा बस्सी में रह रही थी, लेकिन आज सुबह उन्हें फोन आया कि मंजू रानी ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

पीड़ित परिवार ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने मंजू रानी को मार डाला और चुपचाप शव को दाह संस्कार के लिए अपने घर ले गए। परिवार वालों ने कहा कि उन्हें इस बारे में पता चला और तुरंत मौके पर पहुंचकर शव का अंतिम संस्कार रुकवा कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। इसके बाद बड़ी संख्या में जमा हुए लोगों ने थाने में घुसने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने भीड़ को रोककर स्थिति को काबू में किया। घटना की सूचना मिलते ही डी.एस.पी. गुरदीप सिंह भारी पुलिस बल के साथ शूतराना थाने पहुंचे और लोगों को शांत कराया।

इस संबंध में डी.एस.पी. गुरदीप सिंह ने बताया कि लड़की की मौत डेराबस्सी में हुई है और केस वहीं का बनता है और डेराबस्सी पुलिस से समन्वय स्थापित कर लिया गया है। इसलिए शूतराना पुलिस शव को परिजनों के साथ डेराबस्सी ले जाएगी। शूतराना पुलिस मृतक के परिजन व शव को लेकर डेराबस्सी के लिए रवाना हो गए थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News