पॉवरकाम ने ली राहत की सांस, तलवंडी साबो का एक यूनिट फिर हुआ शुरु

punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 02:30 PM (IST)

पटियाला(परमीत): पंजाब राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (पावरकॉम) ने उस समय राहत की सांस ली जब तलवंडी साबो थर्मल प्लांट का दो नंबर युनिट फिर शुरु हो गया। 'पंजाब केसरी' ने ही यह ख़बर सांझा की थी कि एक यूनिट सोमवार को पुनः शुरु होने की उम्मीद है।

पावरकॉम के सूत्रों के मुताबिक प्लांट का यह दो नंबर यूनिट सुबह 5.56 बजे पुनः शुरु हुआ है। हालिया समय में सुबह 10 बजे से यह आधे लोड पर ही चल रहा है तथा 386 मेगावाट बिजली पैदा कर है।  इस दौरान रोपड़ का एक यूनिट व रणजीत सागर डैम का एक यूनिट अभी भी बंद है। सुबह 10 बजे बिजली की मांग 11550 मेगावाट थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News