रेल सेवा पूरी तरह से बहाल, मात्र 3 ट्रेनें रहीं रद्द

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2017 - 07:59 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): राम रहीम द्वारा साध्वी यौन शोषण मामले को लेकर पैदा हुए तनाव के बाद प्रभावित हुआ रेल यातायात अब काफी हद तक सामान्य हो गया है। अमृतसर से चलने वाली लगभग सभी ट्रेनें बहाल हो गई हैं। बुधवार को मात्र 3 ट्रेनें ही रद्द रहीं।

रद्द रही ट्रेनों में अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रैस (14604), नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रैस (12421), अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रैस (18508) शामिल हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र में भारी बरसात होने की वजह से इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा में स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है। इसलिए रेल सेवा बहाल कर दी गई है। दूसरी तरफ  ट्रेनों के बहाल होने से रेल यात्रियों की जिंदगी फि र से पटरी पर लौट आई है। हालांकि अभी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं। इस बारे विभाग के उच्च अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ट्रेनों की समय सारिणी भी दुरुस्त हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News