पंजाब भर के आर्केस्ट्रा संचालकों व साऊंड मालिकों ने दिया धरना

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 02:12 PM (IST)

मानसा (मित्तल): मौड़ मंडी के एक पैलेस में गोली चलने से मारी गई कुलविंद्र कौर मामले को लेकर पंजाब भर के आर्केस्ट्रा संचालकों व साऊंड मालिकों ने प्रबंधकीय काम्पलैक्स में धरना दिया। इस दौरान सैंकड़ों की संख्या में पूरे पंजाब के संचालकों ने मानसा में बैनर व झंडों के साथ जैन स्कूल से लेकर कोर्ट तक रोष रैली निकाली। इस मौके पर मौड़ मंडी में मारी गई कुलविंद्र कौर का पूरा परिवार भी उपस्थित था।  


पंजाब प्रधान प्रकाश चंद काला ने कहा कि पंजाब में विवाह शादियों के मौके पर करवाए जाने वाले सभ्याचारकप्रोग्राम दौरान कुछ लोग असले समेत अंधाधुंध फायरिंग करते हैं तथा विगत दिनों में गोलीबारी से काफी हादसे घटित हो चुके हैं। इसके चलते साऊंड मालिकों व आर्केस्ट्रा में सहम का माहौल पाया जा रहा है। उन्होंने डी.सी. मानसा के माध्यम से पंजाब सरकार को मांग पत्र भेजा है।

क्या हैं मांगें 
मैरिज पैलेसों में हथियार ले जाने पर पाबंदी लगाई जाए।
रात 11 बजे के बाद साऊंड सिस्टम चलाने पर पाबंदी लगाई जाए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News