सरकारी बाबू जरा हो जाएं होशियार, जारी हो गए ये Order

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 06:19 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री हरजिंदर सिंह बेदी ने आज सुबह 9:15 बजे तहसील कार्यालय गुरदासपुर, जिला प्रोग्राम अधिकारी कार्यालय, खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालयों की अचानक जांच की। जांच के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

इस चेकिंग संबंधी जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) श्री हरजिंदर सिंह बेदी ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री श्री. भगवंत सिंह मान ने निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी अधिकारी व कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय पहुंचें तथा काम करवाने आए लोगों की प्राथमिकता के आधार पर काम करें। उन्होंने बताया कि आज प्रात: 9:15 बजे तहसील कार्यालय, जिला प्रोग्राम अधिकारी तथा खाद्य आपूर्ति विभाग के कार्यालयों की जांच की गई तो इन कार्यालयों के कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कहा कि देरी से आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में देरी से आना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्री हरजिन्द्र सिंह बेदी ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए आगामी दिनों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने जिले के सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर कार्यालय पहुंचकर जनता के काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में लोगों की खजल खुआरी किसी भी हालत में बर्दाश्त नही की जा सकती।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News