जालंधर में गुंडागर्दी का नंगा नाच, तोड़े गाड़ी के शीशे

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 11:37 PM (IST)

गोराया (मुनीश): नजदीकी गांव सरगुंदी में गत रात्रि 3 नौजवानों की ओर से गुंडागर्दी करते हुए मोहल्ले में खड़ी कार में तोड़फोड़ की गई। इस बाबत जानकारी देते हुए मनिंदर सिंह मन्ना ने बताया कि उन्हें रात 3 बजे के करीब उनके रिश्तेदार ने फोन करके बताया कि उसकी गाड़ी की तोड़फोड़ की गई है, जब उसने बाहर आकर सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किए तो देखा एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 युवक आए जिनकी ओर से तेजधार हथियारों से उनकी गाड़ी के शीशे तोड़े गए।

उन्होंने बताया कि इस बाबत उन्होंने गोराया पुलिस को शिकायत दे दी है। मौके पर पहुंचे एस.एच.ओ. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गांव में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मनिंदर सिंह के बयानों के आधार पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News

Recommended News