जब घर के बाहर खड़े युवक पर चलाई अंधाधुंध गोलियां, सहमे लोग

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 02:01 PM (IST)

फरीदकोट: फरीदकोट के कोटकपुरा में देर शाम लब्बू राम स्ट्रीट में बाइक सवार 2 नकाबपोशों ने युवक पर गोलियां चला दी। हालांकि, युवक ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई और हमलावर गोलियां चलाते हुए मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही कोटकपूरा के डी. एस.पी. शमशेर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके पर जानकारी देते हुए डी. एस.पी. ने बताया कि रमनदीप सिंह उर्फ ​​रमाना नामक नौजवान अपने घर के बाहर खड़ा था तभी गली में मोटरसाइकिल सवार  2 युवक मुंह ढके हुए आए और गोलियां चलानी शुरू कर दी। 

इसी दौरान युवक ने तेजी से अपने घर में घुसकर अपनी जान बचाई और हमलावर मौके से भाग निकले। उन्होंने कहा कि वे मौके पर पहुंच गए हैं और अब तक की जांच से पता चला है कि उनकी पुरानी दुश्मनी थी जिस कारण यह सब हुआ। उनका कहना है कि किसी भी तरह के जानी नुक्सान से बचाव रहा। फिलहाल पुलिस द्वारा इस घटना की गहनता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News