पी.ए.यू. स्टूडैंट्स ने पंजाब सरकार खिलाफ खोला मोर्चा, एक स्टूडैंट् मरणव्रत पर

punjabkesari.in Friday, Aug 12, 2022 - 03:39 PM (IST)

लुधियाना (सलूजा) : पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी के आंदोलनकारी बी.एस.सी., एम.एस.सी. व पी.एच.डी. के स्टूडैंट्स ने आज डिग्रियां फूंक कर पंजाब सरकार के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारों के बीच एक स्टूडैंट बबनप्रीत सिंह मरणव्रत पर बैठ गया। 

आंदोलनकारी स्टूडैंट्स ने बताया कि इस समय खेतीबाड़ी विभाग पंजाब में ए.डी.ओ., एच.डी.ओ., एस.सी.ओ. और ए.एस.आई. की 937 पोस्टों में से 500 के लगभग पोस्टें खाली पड़ी हैं। इसी तरह के हालात बागबानी विभाग में हैं, यहां पर 60 फीसदी से अधिक पोस्टें खाली पड़ी हैं। उप कुलपति का पद पिछले एक वर्ष से खाली पड़ा है और रजिस्ट्रार समेत अन्य पोस्टों को भी लंबे समय से नहीं भरा जा रहा। इसके बावजूद 'आप' की सरकार रोजाना ही रोजगार देने के मुद्दे पर नए-नए ऐलान करती आ रही है, जबकि पंजाब के खेतीबाड़ी व बागबानी विभाग में खाली पड़ी पोस्टों को नहीं भरा जा रहा। 

यह भी पता चला है कि इन विभागों में पंजाब सरकार की तरफ से पिछले 10 वर्षो से भर्ती नहीं की गई है, जिस कारण आज काम का बोझ तो कई गुणा बढ़ चुका है जबकि मुलाजिमों की संख्यां न के बराबर ही रह गई है। इस वजह से खेतीबाड़ी का कामकाज बुरी तरह प्रभावित होने लगा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं भरी जाती तब तक वह आंदोलन के मोर्चे पर डटे रहेंगे। चाहे इसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News